मुंबई : क्रेडिट कार्ड लोग सहूलियत के लिए रखते हैं. लेकिन, हैकर्स की करतूतें मुसीबत बनकर टूट पड़ सकती हैं. मुंबई के बिकास कुमार इसके ताजा शिकार हैं. साइबर चोरी के एक अनोखे मामले में हैकर्स ने बिकास के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 84 हजार रुपए निकाल लिए हैं. खास बात यह है कि एक ही समय पर 9 अलग-अलग देशों से 9 ट्रांजेक्शन किए गए हैं.


आधी रात के बाद एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ओटीपी आया


बीते बुधवार को उनके पास आधी रात के बाद एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ओटीपी आया. वे कुछ समझ नहीं पाए और जब उन्होंने मेल चेक की तो उनके होश उड़ गए. उनके क्रेडिट कार्ड से किसी ने 84 हजार की खरीददारी कर ली थी जबकि उनकी क्रेडिट लिमिट 85 हजार की है. अंग्रेजी अखबार मिड डे के अनुसार पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें : घिनौनी हरकत : पत्नी ने 'मना' किया तो दरिंदे ने बनाया मासूम बेटी को हवस का शिकार


एक ही समय पर नौ अलग-अलग वेबसाइटों पर ट्रांजैक्शन


इन सबके बीच साइबर एक्सपर्ट इस बात को लेकर चिंता में हैं कि आखिर एक ही समय पर नौ अलग-अलग वेबसाइटों पर ट्रांजैक्शन कैसे हो गया. वह भी दुनिया की अलग-अलग करेंसी में. यह करेंसी हैं पॉउंड, डॉलर, रुपया, मैक्सिकन करेंसी और यूरो. इसके साथ ही अलग-अलग वेब साइटों का भी इस्तेमाल किया गया है.


यह साइबर चोरी करने वाले कम उम्र के बच्चे ही हैं


आशंका जाहिर की जा रही है कि यह साइबर चोरी करने वाले कम उम्र के बच्चे ही हैं. क्योंकि, क्रेडिट कार्ड का पूरा पैसा वीडियो गेम खरीदने, ऑटोमोबाइल पार्ट्स और ट्रेवेल कॉस्ट पर खर्च किया गया है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि हो सकता है कि एक ही कार्ड को अलग-अलग हैकर समूहों ने मिलकर लूटा है. साथ ही विदेश साइटों का प्रयोग इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनपर ओटीपी या सीवीसी नंबर की जरूरत नहीं होती.


यह भी पढ़ें : 'जिला' गाजियाबाद : पांच साल पुरानी रंजिश में तड़तड़ाई गोलियां, दो की हुई मौत