नई दिल्ली/भोपाल : चार जून यानि रविवार को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला होने वाला है. पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस पर है. इसके साथ ही जिन लोगों की क्रिकेट में ज्यादा रुचि नहीं वे भी इस मैच पर नजर टिकाए हुए हैं. इन सबके बीच सट्टे का बाजार भी गरम है.


यह भी पढ़ें : इलाहाबाद : सीसीटीवी में कैद हुए कांट्रेक्टर के कातिल, अब खुलेगा कातिलों का राज


मुरैना में क्रिकेट मैच में सट्टा के अड्डे पर पुलिस का छापा पड़ा है


मध्यप्रदेश के मुरैना में क्रिकेट मैच में सट्टा के अड्डे पर पुलिस का छापा पड़ा है. यहां से पुलिस ने लगभग 250 मोबाइल फोन, एक करोड़ से अधिक का हिसाब किताब मिला मिला है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है. यह अड्डा स्टेशन रोड थाना इलाके के सुभाष नगर में चल रहा था.


यह भी पढ़ें : नोएडा हत्याकांड खुलासा : 'नाकाबलियत' को दे दिया लड़की के 'बेवफाई' का नाम, खुन्नस में किया खून


रविवार को होनेवाले में मैच में भी पाकिस्तान को पस्त किया जाए


5 बार लगातार वर्ल्ड कप और दूसरे ICC मैचों में पाकिसतान को हराने के बाद देश उम्मीद लगाए बैठा है कि रविवार को होनेवाले में मैच में भी पाकिस्तान को पस्त किया जाए. इस मैच को लेकर सट्टा बाज़ार भी गर्माया हुआ है. सट्टा बाज़ार के मुताबिक़ भारत इस मैच को जितने के लिए फ़ेवरेट है. करोड़ों का सट्टा लगने की उम्मीद जताई जा रही है.