Crime News: एक से की अरेंज फिर 4 दिन बाद दूसरी से लव मैरिज, 15 दिन इधर 15 दिन उधर
Cheating In Arrange Marriage: मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक शख्स ने दो शादियां की है. दोनों पत्नियों के साथ 15-15 दिन रहता था. पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
Arrange Marriage vs Love Marriage: आपने प्रेम में धोखा देने के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में धोखा देने का अनोखा मामला सामने आया है. एक युवक ने पहले अरेंज मैरिज की और फिर इसके ठीक चार दिन बाद अपनी प्रेमिका से भी लव मैरिज कर ली. जब मामले का भंडाफोड़ हुआ तो युवक हवालात पहुंच गया.
यह अनोखा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक का है. जहां विकास कुमार (30) ने पिछले साल 25 अप्रैल को सकरा थाना क्षेत्र की एक युवती से अरेंज मैरिज की और चार दिन बाद 29 अप्रैल को अपनी प्रेमिका से भी शादी रचा ली.
विकास ने कैसे दोनों को किया गुमराह
विकास के परिवार वालों को उसके प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी और प्रेमिका के परिजनों को भी विकास के चार दिन पहले हुई शादी की जानकारी नहीं लगी. प्रेमिका से शादी के बाद विकास उसे अपने घर से दूर करीब दो किलोमीटर दूर अघोरिया बाजार के पास एक किराए के मकान में दोनों रहते थे.
ये जानकर आपको हैरानी होगी कि विकास पहले 15 दिन अपने घर में पहली पत्नी के साथ रहता था और फिर पटना काम के बहाने जाने की कहकर निकल जाता था. इसके बाद पटना न जाकर 15 दिन वह दूसरी पत्नी के साथ रहता था.
कैसे राज खुला?
दरअसल, पहली पत्नी को उस पर शक होने लगा कि ये 15 दिन बताकर कहां जाते हैं. पहली पत्नी को जब असलियत पता चली तो उसने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी विकास ने पहली पत्नी पर लगाया आरोप
आरोपी विकास ने आरोप लगाया कि उसकी पहली पत्नी का उसके बहनोई के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. शादी के बाद इस बात का पता चला. विकास ने कहा, जब मुझे पता चला तो मैं उससे दूर रहने लगे और इस दौरान मैं अपनी स्कूल की दोस्त से शादी कर ली.
पहली पत्नी के शिकायत के आधार पर काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी दिगंबर कुमार ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी रचाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़े-