सीआरपीएफ के जवान ने ली अपने चार साथियों की जान, ड्यूटी से था परेशान
गोलियां चलाने वाला जवान सनत कुमार अपनी ड्यूटी को लेकर तनाव में था और इसी बात पर उसका अपने अधिकारियों और दूसरे सहयोगियों से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने यह क़दम उठाया.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने अपने ही चार साथियों को मौत के घाट उतार दिया. जवान ने अपनी एके-47 से साथियों पर हमला किया. इस हमले में दो सब इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्सटेबल की मौत हो गई.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस हमले में एक सिपाही भी घायल है जिसका इलाज रायपुर के एक हॉस्पिटल में चल रहा है. इलाके के डीआईजी पी सुंदरराज के अनुसार, ‘जिले के बांसागुड़ा कैंप में सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन में एक जवान ने अपने ही साथियों पर हमला किया जिसमें चार जवानों की मौत हो गई और एक घायल है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.
अपनी ड्यूटी को लेकर तनाव में था
गोलियां चलाने वाला जवान सनत कुमार अपनी ड्यूटी को लेकर तनाव में था और इसी बात को लेकर उसका अपने अधिकारियों और दूसरे सहयोगियों से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने यह क़दम उठाया. कहा-सुनी के बाद जवान ने साथियों पर गोलियां चलाईं. हमले में दो सब इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्सटेबल समेत चार जवानों की मौत हो गई.