जयपुर: इन दिनों पूरे देश में खाड़ी देशों से सोने की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं. देश के कई एयरपोर्ट पर इस तरह के मामले पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है. यहां शारजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट से पहुंचे एक यात्री के पास से तस्करी का सोना पकड़ा गया है.


पोर्टेबल स्पीकर में सोने को ढाल कर रखा था


कस्टम ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया वे चकित रह गए क्योंकि बिल्कुल नए तरीके से सोने की तस्करी आरोपी ने की थी. उसने एक पोर्टेबल स्पीकर में सोने को ढाल कर रखा था. पकड़े गए सोने की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है. कस्टम अधिकारियों का कहना है कि तस्कर हर बार नए तरीके से सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं.


दो आकारों में सोना वहां रखा हुआ था


कस्टम विभाग के अधिकारी का कहना है कि आरोपी का नाम सुभाष अग्रवाल है. जब वह फ्लाइट से उतरा तो अधिकारियों को उस पर शक हुआ. काफी तलाशी के बाद पुलिस को स्पीकर के वजन पर शक हुआ. जब उसे काट कर खोला गया तो उसमें से सोना निकला. दो आकारों में सोना वहां रखा हुआ था.


मंगलवार को भी कस्टम ने दुबई से लौटे एक शख्स को पकड़ा


इससे पहले मंगलवार को भी कस्टम ने दुबई से लौटे एक शख्स को पकड़ा था. उसके पास से भी करीब इतना ही सोना बरामद किया गया था. उसने रेडियो बैटरी में सोना छिपा रखा था. बताया गया कि दुबई में एक शख्स ने उसे यह सोना पहुंचाने का काम दिया था और इसके बदले में उसने फ्लाईट का टिकट दिया था.


लखनऊ एयरपोर्ट पर भी ऐसे आरोपी गिरफ्तार किए गए


इसके साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर भी ऐसे आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. एक बार तो कस्टम अधिकारियों ने चार लोगों को अंडरवियर में सोना लेकर आते हुए पकड़ा था. चारों के पास से लाखों का सोना बरामद किया गया था. इन घटनाओं के बाद कस्टम विभाग काफी सतर्क हो गया है.


यह भी पढ़ें: 


मासूम बच्चों संग पत्नी की हत्या कर शख्स फंदे पर झूला, पुलिस कर रही जांच


पड़ोसी ने महिला को बंधक बना कर किया रेप, पति बीमार बच्चे संग गया था डाक्टर के पास