Cyber Fraud: ऋतिक रोशन, धोनी और अनुष्का जैसे सेलिब्रिटीज के नाम से लेते थे लोन, शातिर साइबर गिरोह का पर्दाफाश
Cyber Fraud: तमाम ऐप्स को ये गिरोह इसी तरह से चूना लगाता था और क्रेडिट कार्ड पर लोन उठा लेता था. इसके बाद इनका पता खोजना किसी के लिए भी नामुमकिन जैसा हो जाता था.
Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस ने एक शातिर साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये शातिर गिरोह बड़ी चालाकी से कई नामी कंपनियों से लोन ले लेता था और बाद में उन्हें लाखों का चूना लग जाता था. पुलिस के मुताबिक क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए ये शातिर गिरोह बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के नाम का इस्तेमाल करता था. जिनमें ऋतिक रोशन से लेकर अभिषेक बच्चन और सैफ अली खान जैसे नाम शामिल हैं.
लाखों का फर्जीवाड़ा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अब तक ये गिरोह 50 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा कर चुका है. जांच में सामने आया कि ये 20 बड़े सेलेब्रिटीज़ की डिटेल्स इस्तेमाल कर चुके हैं. जिनमें महेंद्र सिंह धोनी, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. तमाम ऐप्स को ये गिरोह इसी तरह से चूना लगाता था और क्रेडिट कार्ड पर लोन उठा लेता था. इसके बाद इनका पता खोजना किसी के लिए भी नामुमकिन जैसा हो जाता था. हालांकि अब पूरा गिरोह दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है.
दिल्ली पुलिस को कई नामी कंपनियों की तरफ से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह का पता लगाना शुरू किया. दिल्ली पुलिस साइबर सेल काफी वक्त से इस गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछा रहा था. आखिरकार ये शातिर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया और पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ये भी पूछताछ कर रही है कि कैसे ये लोग बड़े सितारों का नाम लेकर कंपनियों को चूना लगाते थे.
बता दें कि इसी तरह चीन ऐप्स के कई मामले भी साइबर पुलिस के सामने आए हैं, जहां बेरोजगार युवाओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया. चीनी लोन ऐप्स ने लाखों बेरोजगार लोगों को छोटे लोन की पेशकश की और फिर कई बहानों से उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे वसूली करने का काम किया.
ये भी पढ़ें- Bengaluru Crime: लव मैरिज में जाति बनी रोड़ा तो युवक ने कर दी प्रेमिका की हत्या, 17 बार किये चाकू से वार