मुंबई पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों ने ना केवल अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का जन्मदिन मनाया बल्कि इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दीं.


मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अब इन लोगों से पूछताछ कर रही है. शेरा चिकना नाम के एक फेसबुक यूजर ने इन तस्वीरों को शेयर किया था और 'हैप्पी बर्थडे बॉस' लिखा था.


मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजय बर्वे ने इस बात की पुष्टि की है. आपको बता दें कि मुंबई के डोंगरी इलाके में 26 दिसंबर को दाउद इब्राहिम पैदा हुआ था.


देश में 52 प्रतिशत कम हुई घोड़ों, गधों, टट्टुओं और खच्चों की आबादी, पंजाब में बचे केवल 471 गधे 



भारत के लिए मोस्ट वान्डेड है दाउद


आपको बता दें कि भारत के लिए दाउद इब्राहिम मोस्ट वान्टेड है. उस पर मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके कराने का आरोप है. इन धमाकों के तुरंत बाद वो देश छोड़ कर भाग गया था. तभी से भारत की एजेंसियां उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही हैं.


पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ हुए भेदभाव पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कही ये बात


इस वक्त पाकिस्तान में है दाउद


जानकारी के मुताबिक दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में है. हालांकि पाकिस्तान की सरकार ने इस आरोप से हमेशा इंकार किया है लेकिन ऐसा दावा किया जाता रहा है कि दाउद ना केवल कराची में रहता है बल्कि उसे आईएसआई की ओर से सुरक्षा भी मिली हुई है.


मामूली अपराधी ऐसे बना डॉन


दाउद एक वक्त मामूली अपराधी था लेकिन धीरे धीरे वो आतंकवादियों के संपर्क में आता चला गया. ऐसा भी कहा जाता है कि आतंक के आका कहे जाने वाले ओसामा बिन लादेन तक के साथ उसके संपर्क थे.


उसको भारत में बम धमाकों की जिम्मेदारी दी गई थी और उसने ये काम किया भी. उसने मुंबई को दहला दिया और फिर दुबई को अपना ठिकाना बनाया लेकिन जल्द ही वो पाकिस्तान पहुंच गया.


अभी भी जिंदा है डी कंपनी


ऐसा माना जाता है कि कराची से डॉन दाउद इब्राहिम अपना कारोबार कर रहा है और सउदी समेत कई देशों में अलग अलग कारोबारों में उसने पैसा लगा रखा है. भारत की एजेंसियां अभी भी उसको गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही हैं.