नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में 17 अक्टूबर को किसी ने मुनक नहर में 2 तैरती लाशें देखीं. उसके बाद पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गयी. दोनों की गोली मारकर हत्या की गयी थी. शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने लाश मोर्चरी में रखवा दिया. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की रोहिणी में ही फाइनेंस का काम करने वाले अमित हुड्डा और उसके साथी निखिल गुलाटी भी 14 अक्टूबर से गायब है. इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शाहबाद डेरी थाने में दर्ज है. जिसके बाद परिवार वालों ने नहर से मिली लाशों की पहचान अमित हुड्डा और निखिल गुलाटी के तौर पर की.
गर्दन पर गोली मारकर की गयी थी हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आयी की दोनो की गोली मारकर हत्या की गयी थी. निखिल के परिवार ने पुलिस को बताया की 14 अक्टूबर की रात निखिल गुलाटी एक फोन आने पर घर से निकला था. लेकिन वापस नही लोटा. निखिल रोहतक के रहने वाले अमित हुड्डा के साथ ही मिलकर फाइनेंस का काम करता था. अमित रोहतक का रहने वाला था जबकि निखिल लुधियाना का. दिल्ली में वो कई सालों से पत्नी के साथ रोहिणी इलाके में अपने ससुराल रह रहा था.
पुलिस को पैसों के लेनदेन के चलते हत्या का शक
पुलिस की शुरुआती जाँच में बात भी सामने आयी है की इन लोगो का किसी से पैसों के लेनदेन को झगड़ा भी चल रहा था. परिवार वालो ने भी नवीन नाम के एक शख्स पर हत्या का शक जताया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई लोगो से पूछताछ कर रही है. और जल्द ही इस मामले के सुलझाने का दावा का रही है.