नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के साथ होस्टल में रहने वाले उसके रूममेट का पॉलीग्राफ टेस्ट/लाई डिटेक्टर टेस्ट (झूठ पकड़ने वाला टेस्ट) करेगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नजीब के साथ जेएनयू के छात्रावास के कमरे में रहनेवाला छात्र मोहम्मद कासीम ने पॉलीग्राफ परीक्षण की सहमति पिछले सप्ताह दी थी. पॉलीग्राफ परीक्षण गुरुवार ही होने वाला था लेकिन अब यह शुक्रवार को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, रोहिणी में होगा.


उन्होंने बताया कि इस जांच से संबंधित कई छात्र छुट्टियों के कारण घर गए हुए हैं और उन लोगों से इस परीक्षण की सहमति के लिए पूछा गया है. जैसे ही छात्र आएंगे उनकी मंजूरी के साथ यह परीक्षण किया जाएगा.


पुलिस नजीब के घर वाले सहित छह लोगों को नोटिस भेज चुकी है. पुलिस ने उन छात्रों को भी नोटिस भेजा है जिसके साथ उसका कथित झगड़ा हुआ था. पुलिस ने जेएनयू कैंपस की भी तलाशी ली थी. लेकिन अब तक कुछ सुराग नहीं मिल पाया है.


नजीब 15 अक्टूबर को एबीवीपी छात्र के साथ कथित झड़प के बाद से लापता है.