नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पटेल नगर में मंगलवार रात दो ग्रुप के बीच हुए झगड़े में एक 17 साल के नाबालिग की मौत हो गई. इस झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. यह झगड़ा आज रात लगभग 8:00 बजे पटेल नगर के रॉक गार्डन में हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


घर से ट्यूशन के लिए निकला था नाबालिग 


मारे गए 17 साल के नाबालिग का नाम शुभम श्रीवास्तव है. बताया जा रहा है कि शुभम अपने घर से ट्यूशन के लिए निकला था, वह अपने पांच दोस्तों के साथ था. उसके परिजनों को सूचना मिली कि शुभम और उसके दो दोस्तों को चाकू मार दिया गया है, जब अस्पताल पहुंचे तो शुभम की मौत हो चुकी थी. शुभम क्लास 11 का स्टूडेंट था.


इस झगड़े घायल शुभम के दो दोस्त आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं. परिजनों का कहना है कि शुभम इस पार्क में क्यों आया और उसका झगड़ा किस बात पर हुआ है यह नहीं पता है.


झगड़े के कारण का पता लगा रही है पुलिस


वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. जिन लड़कों से झगड़ा हुआ था, उनकी पहचान कर ली गई है. फिलहाल शुभम के दो दोस्तों से थाने में पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि आखिर झगड़ा हुआ किस वजह से  था.


यह भी पढ़ें-

370: पीएम मोदी बोले- यह राजनीति नहीं राष्ट्र की बात, आतंकियों के लिए धड़कता है विरोध करने वालों का दिल


370 पर राहुल vs राज्यपाल: सत्यपाल मलिक बोले- मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं राहुल, समस्याएं और बढ़ेंगी


370: पाकिस्तान ने UN को लिखी कश्मीर पर चर्चा के लिए चिट्ठी, आज PoK का दौरा करेंगे इमरान खान


प्रियंका गांधी से 370 को लेकर सवाल पूछने पर कांग्रेस समर्थक की गुंडागर्दी, एबीपी गंगा के पत्रकार को धमकाया