नई दिल्ली: पश्चिमोत्तर दिल्ली में बाल अधिकार संगठनों और पुलिस के एक साझा अभियान के तहत 17 लड़कियों सहित 23 बच्चों को मुक्त कराया गया. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एक अधिकारी ने बताया कथित मानव तस्करी गिरोह चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. यह बचाव अभियान मंगलवार रात शकूर बस्ती इलाके में चलाया गया.


अधिकारी ने बताया कि 17 लड़कियों और छह लड़कों को छुड़ाया गया है. इनमें से अधिकतर बिहार और झारखंड के हैं, जबकि कुछ बांग्लादेश के भी हैं.


जम्मू-कश्मीर नगर निकाय चुनाव: BJP ने पूर्व आतंकी को दिया टिकट, 60 सीटों पर निर्विरोध जीती


अधिकारी ने यह भी बताया कि बच्चों की मानसिक स्थिति का पता लगाया जाएगा, जिसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके बाद इन्हें आश्रय गृहों में भेज दिया जाएगा.


यह भी देखें