नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में तेज रफ्तार कार के धक्का देने और लगभग 2 किलोमीटर तक घसीटने के कारण 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक को घायल अवस्था में एलबीएस अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृत युवक का नाम राहुल है और वह पार्ट टाइम रसोइये का काम करता था.
घटना शनिवार रात की है. मृत युवक के परिवारवालों और दोस्तों के मुताबिक युवक मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था. मृत युवक के दोस्तों के मुताबिक 30 से 40 लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. तभी एक कार ने झुंड में शामिल एक युवक को टक्कर मार दी. झुंड के लोगों ने कार ड्राइवर को घेर लिया, लेकिन तभी वह कार लेकर तेजी से भाग निकला. कार के भगाने के कारण घायल अवस्था में गाड़ी के बोनट में फंसे युवक 2 किमी तक घसीटते चले गए.
ड्राइवर कार लेकर मयूर विहार की तरफ भागा और झुंड के लोगों ने कार का पीछा किया. घटनास्थल से 2 किमी आगे जाकर लोगों को युवक की बॉडी मिली. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार का अभी तक पता नहीं चल पाया है. परवारवालों के बयान के आधार पर आइपीसी की धारा 304 के तहत मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दिल्ली: गणेश विसर्जन के लिए जा रहे युवक को कार ने ढ़ाई किलोमीटर तक घसीटा, मौत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Sep 2018 10:57 AM (IST)
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में तेज रफ्तार कार के धक्का देने से एक युवक की मौत हो गई. कार ड्राइवर धक्का मारने के बाद युवक को लगभग 2 किलोमीटर तक घसीटता रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -