नई दिल्ली : राजधानी के जनकपुरी से आप विधायक राजेश ऋषि के भाई पर पड़ोसी से मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक के भाई राजीव ऋषि उलझते और गाली गलौज करते दिख रहे हैं. वहीं भाई के बचाव में विधायक का कहना है कि दूसरे पक्ष ने बेवजह गाली गलौज शुरू की. विधायने कहा दिया कि "अगर कोई गाली गलौज करेगा तो हम भी मर्द हैं".


यह भी पढ़ें : सावधान ! घर-घर में 'हत्यारे', आराम की ये चीजें बन सकती हैं जानलेवा अगर...


विधायक के भाई सहित दो व्यक्तिों को किया गया गिरफ्तार


आम आदमी पार्टी के विधायक के भाई सहित दो व्यक्तिों को एक महिला से कहासुनी के बाद उसपर कथित तौर पर हमला करने और जख्मी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके का है.


यह भी पढ़ें : ‘फेसबुक प्रेमिका’ से मिलने को पाकिस्तान बार्डर में घुसने लगा युवक, गिरफ्तार


पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है


दोनों ही पक्षों ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. दरअसल, ये मामला रविवार शाम को तब हुआ जब विधायक के घर के बाहर उन्हीं की पार्टी के कुछ कार्यकर्ता नगर निगम चुनाव में टिकट वितरण से नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पार्क हुई गाड़ी के कारण हो रही असुविधा से विवाद शुरू हुआ.


यह भी पढ़ें : गुजरात के राजकोट से 'डी' कंपनी के शार्पशूटर गिरफ्तार


गाड़ी साइड में लगाने की बात आप के एक नेता से कही


विधायक के पड़ोसी वीरेंद्र तलवार के मुताबिक उन्होंने गाड़ी साइड में लगाने की बात आप के एक नेता से कही. जिसके बाद कथित तौर पर विधायक के भाई ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. आरोप के मुताबिक बीच-बचाव के दौरान उनके परिवार के अन्य लोग भी चपेट में आ गए. वहीं विधायक राजेश ऋषि का कहना है कि आरोप लगाने वाले पड़ोसी के BJP नेताओं से संबंध हैं.


यह भी पढ़ें : दिल्ली: एम्स में फिर नकली 'डॉक्टर' गिरफ्तार, जाली आई कार्ड लगाकर घूम रहा था


महिलाओं को गालियां दी जिससे कारण उनके भाई भड़क गए


उसने पहले महिलाओं को गालियां दी जिससे कारण उनके भाई भड़क गए. कानून हाथ में लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. लेकिन, सफाई देते देते राजेश ऋषि ने विवादास्पद बयान दे दिया कि "अगर कोई गाली गलौज करेगा तो हम भी मर्द हैं". बहरहाल दोनों पक्षों के अपने दावे हैं और डाबड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.