नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है. वहसी दरिंदों ने दो-दो नाबालिगों को हवस का शिकार बनाया और फिर बच्चियों को मृत समझकर फेंक गया. सुबह परिजनों को लहुलुहान स्थिति में दोनों मासूम मिलीं. उनकी हालत देखकर लोग भौचक्के रह गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है

राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में छह और आठ साल की बच्चियों को अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी दोनों को बहला-फुसलाकर अपने साथ जगंल में ले गया और वहां उनके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसने दोनों बच्चियों का गला दबाया और उन्हें मरा हुआ समझकर वहां से चला गया.

दोनों के नाजुक अंगों से खून बह रहा था

पुलिस ने आरोपी 22 वर्षीय पंकज को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले बच्चियों के लापता होने की शिकायत मिलते ही बवाना पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी. परिजन एवं पुलिस रात भर बच्चियों को तलाशते रहे. शनिवार सुबह परिजन उन्हें तलाशने के लिए पास के जंगल में पहुंचे. वहां दोनों बच्चियां एक गड्ढे में लहुलुहान मिलीं. दोनों के नाजुक अंगों से खून बह रहा था.

परिजनों ने बताया कि वह रात के समय घर के पास खेल रही थीं

बच्चियों ने परिजनों ने बताया कि वह रात के समय घर के पास खेल रही थी. तभी वहां एक युवक आया, जिसे अक्सर उन्होंने पड़ोस की दुकान पर आते-जाते देखा है. उसने उन्हें 100 रुपये देकर कुछ सामान लाने के लिए दुकान पर भेजा. वहां सामान नहीं मिला तो उसने आगे जाकर सामान लाने के लिए कहा. दोनों जब आगे गई तो वह उन्हें अपने साथ जंगल में ले गया.