नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक 10 वर्षीय स्कूली छात्रा से कथित रूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
पुलिस ने इस मामले में एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यौन उत्पीड़न से बच्चों की सुरक्षा (पोक्सो) एक्ट की धाराओं तहत आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
जबलपुर: सैन्य अधिकारी 'हनी ट्रैप' में फंसा, हार्ड डिस्क, लैपटॉप और मोबाइल जब्त
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान कंबोज के तौर पर हुई है. इसी तरह एक अन्य मामले में एक कैब ड्राइवर ने एक महिला पत्रकार का कथित रूप से उत्पीड़न किया.
वैलेंटाइन डे पर युवती ने निकाह से किया इंकार, युवक ने फेंका तेजाब
पुलिस ने बताया कि महिला नोएडा से दिल्ली हवाई अड्डा जा रही थी. पीड़िता ने अपने फेसबुक पोस्ट में अपनी आपबीती का जिक्र किया था. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है.