इससे पहले भी सीएम केजरीवाल ने अंकित के परिवार के सदस्यों के साथ भेंट की थी और इस भयावह घटना पर दुख प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी सहायता उपलब्ध कराने और अंकित की मां का इलाज अच्छे से कराने का वादा किया.
ट्वीट भी किया था केजरीवाल ने
केजरीवाल ने ट्वीट कर अंकित को इंसाफ दिलाने की बात भी कही थी. उन्होंने कहा था कि "अंकित के पिताजी से बात की. जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतना कम है. अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. हम हर सम्भव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा हो. भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे. इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं."
दिल्ली सरकार की योजना
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑनर किलिंग के नाम पर हत्याएं बहुत परेशान करनी वाली हैं. कला और संस्कृति विभाग के सचिव को भेजे गए पत्र में सिसोदिया ने अधिकारियों को जल्द से जल्द यह संदेश फैलाने के लिए एक ऐसी योजना लाने के लिए कहा है जिसके जरिए लोगों को यह बताया जा सके कि प्यार में पड़े लोगों की हत्या एक पाप है.
ये है मामला
दिल्ली के ख्याला इलाके में 23 साल के अंकित का बीच सड़क पर कत्ल कर दिया गया. अंकित दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करता था और लड़की के परिवार वालों ने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि 4 लोगों ने चाकुओं से युवक पर हमला किया जिनमें से एक को लोगों ने भागते वक्त पकड़ लिया. तीन लोग फरार होने में कामयाब हो गए. लड़की ने अपने बयान में कहा है कि वह लड़के से प्यार करती थी. अंकित रघुबीर नगर में रहता था और रात को आठ बजे स्कूटी से कहीं जाने के लिए निकला था. तभी 4 लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसका गला काट दिया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई.