सट्टेबाजी के आरोप में दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल समेत नौ गिरफ्तार, IPL के संबंध में हो रही जांच
डीएलएफ कॉलोनी के सेंट्रल पार्क से सट्टेबाजी के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. इनके अलावा अन्य आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
गाजियाबाद: डीएलएफ कॉलोनी के सेंट्रल पार्क से सट्टेबाजी के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. इनके अलावा अन्य आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासियों की शिकायत पर साहिबाबाद पुलिस ने इलाके में छापेमारी की और नौ आरोपियों को पकड़ा है. इनके पास से 1.4 लाख रूपए भी बरामद किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल सलीम, गोपाल, देवेश, कुलदीप रावत, अभिजीत, भरत, दिनेश, नवनीत, और मनीश नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौ में से छह आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इनमें से दिनेश गुप्ता साहिबाबाद में एक रेस्टोरेंट का मालिक है. ये सभी अभिजीत मयूर के घर पर सप्ताह के आखिरी दिनों में मिलते थे.
पुलिस उप अधीक्षक(सीओ बॉर्डर) राकेश मिश्रा ने बताया कि ये सभी आरोपी एक दूसरे से व्हाट्सऐप के जरिेए जुड़े हुए थे. पुलिस इन लोगों की आईपीएल सट्टेबाजी के संबंध में जांच कर रही है.
वहीं साहिबाबाद के सर्किल ऑफिसर आरके मिश्रा ने बताया, "हमें कई दिनों से स्थानीय लोगों के जरिए इनकी शिकायत मिल रही थी. इन आरोपियों को डीएलएफ में सेंट्रल पार्क से रंगे हाथ पकड़ा गया है. ये सभी संपन्न परिवार से हैं और इन्हें गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है."