दिल्ली पुलिस ने एक 20 साल के युवक को इसलिए गिरफ्तार किया है, क्योंकि उसने अपने पैरालाइज्ड पिता को मौत के घाट उतार दिया. पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी शारीरिक स्थिति के चलते बेड पर ही पेशाब कर दिया. इससे बेटे को इतना गुस्सा आया कि उसने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. पीड़ित की पहचान 45 साल के जितेंद्र शर्मा के तौर पर हुई है.
पत्नी ने पुलिस को दी जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 20 साल के युवक का नाम सुमित है और वो कुछ भी नहीं करता है. ये घटना 3 फरवरी को आनंद पर्वत इलाके में हुई थी. पुलिस के मुताबिक उन्हें रात 9 बजे शर्मा की पत्नी की तरफ से एक फोन आया, जिन्हें पीसीआर पर कॉल किया था. इसमें उन्होंने अपने पति की हत्या का जिक्र किया.
कॉल मिलते ही आनंद पर्वत थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि शर्मा अपने बेड पर पड़े हैं. पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में ये स्वाभाविक मौत का मामला लग रहा था क्योंकि जितेंद्र शर्मा को लकवा मार गया था और वो शराब के भी आदी थे. इसके बाद जब पुलिस ने दूसरा एंगल खंगाला तो पत्नी ने बेटे पर हत्या का शक जता दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया.
पूछताछ में बेटे ने किया खुलासा
पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि शर्मा की मौत समान्य नहीं, बल्कि हत्या की तरह लग रही है. क्योंकि दम घुटने से मौत हुई थी. इसके बाद धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया. जब बेटे सुमित से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. सुमित ने पुलिस को बताया कि वो अपने पिता के साथ तब से था जब उसकी मां ने उन्हें छोड़ दिया था. इसके बाद पिता को लकवा मार गया और वो उनकी देखभाल करने लगा. घटना के दिन पिता सुबह से ही लगातार शराब पी रहे थे और रात में बेड पर ही पेशाब कर दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का फेक व्हॉट्सऐप अकाउंट बनाकर अधिकारियों को कर रहा था मैसेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार