Delhi Crime: दिल्ली से ठगी का एक मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने निर्देशक और निर्माता बनकर कई नौजवान अभिनेताओं को चूना लगा दिया. उसने कई युवाओं को फिल्मों, वेब सीरीज और ब्रांडेड शूट में एक्टिंग करने का मौका देने के नाम पर धोखा दिया. पुलिस ने कुछ दिनों पहले एक शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अनुज कुमार ओझा के रुप में हुई है. अनुज विराज स्टील लिमिटेड कंपनी में काम करता था. लेकिन कुछ समय बाद उसने अपने एक पड़ोसी राकेश सिंह के साथ 'अव्या' के नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की. उन्होंने कई वीडियो गाने शूट किए और इंस्टाग्राम पर कुछ इवेंट और प्रमोशनल शो भी आयोजित किए. जिसके बाद उसने लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया और उसने इच्छुक युवाओं को ठगने की योजना बनाई.
फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर करता था ठगी
पुलिस को प्रशांत तोमर नाम के एक व्यक्ति ने इस ठगी के बारे में जानकारी देते हुए शिकायत दी. उन्होंने खुलासा किया कि अनुज कुमार ओझा नाम के एक व्यक्ति ने खुद को निर्देशक के रूप में धारावाहिकों और फिल्मों में भूमिका देने के बहाने ठगा है. अपनी शिकायत में प्रशांत ने कहा कि उसने आरोपी के इंस्टाग्राम पेज पर पेड ब्रांड शूट के बारे में एक पोस्ट देखी. जब प्रशांत ने नौकरी के बारे में उससे पूछा तो आरोपी ने उसे एक पेपर पर हस्ताक्षर करने और 75,000 रुपये पहले जमा करने के लिए कहा. जिसके बाद आरोपी ने फिर प्रशांत को फोन किया और प्रोफाइल अपडेट करने और इनकम टैक्स के नाम पर और पैसे मांगे. आरोपी ने पीड़िता से कुल 4.43 लाख रुपये लिए और फिर बिना बताए फरार हो गया.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर लिया गया. लेकिन आरोपी अपना लोकेशन बार-बार बदल रहा था. 6 फरवरी को जांच दल को एक सूचना मिली कि आरोपी भोपाल जाने वाला है. फिर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तुरंत एक टीम भेजी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- Palghar Crime: लॉकडाउन में नाबालिग के साथ किया था बलात्कार, अब मुंबई पुलिस ने आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार