Delhi Crime: दिल्ली के मुंडका में खेली गई खूनी होली, आपसी विवाद में चाकू से गोदकर दो लोगों की हत्या, पांच घायल
Delhi Murder: फ्रेंड्स एन्क्लेव निवासी सोनू और अभिषेक नाम के दो लोगों के बीच विवाद हुआ. अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू और उनकी लड़ाई में हस्तक्षेप करने वालों को भी चाकू मार दिया.
![Delhi Crime: दिल्ली के मुंडका में खेली गई खूनी होली, आपसी विवाद में चाकू से गोदकर दो लोगों की हत्या, पांच घायल Delhi Crime Bloody Holi played in Delhi Mundka, two people stabbed to death in dispute five injured Delhi Crime: दिल्ली के मुंडका में खेली गई खूनी होली, आपसी विवाद में चाकू से गोदकर दो लोगों की हत्या, पांच घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/3177da3dd4c6ce8afff13d3f52b2fb0c1678358715489398_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Murder: राजधानी दिल्ली से होली के दिन एक बड़ी घटना सामने आई. बुधवार को मुंडका में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना ज्यादा आक्रामक हो गया, जिसमें जमकर चाकूबाजी हुई. झगड़े को रोकने के लिए बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी चाकू से हमला किया गया. इस खूनी झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब पांच लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने फ्रेंड्स एन्क्लेव स्थित डी-15 ए पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और वारदात की छानबीन शुरू कर दी है.
दो लोगों के बीच हुआ था विवाद
पश्चिमी दिल्ली के मुंडका में बुधवार को हुए झगड़े में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दोपहर करीब 01:30 बजे मिली. पुलिस के मुताबिक, फ्रेंड्स एन्क्लेव निवासी सोनू और अभिषेक नाम के दो लोगों के बीच विवाद हुआ. अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू और उनकी लड़ाई में हस्तक्षेप करने वालों को भी चाकू मार दिया. इसके बाद अभिषेक को दबोच लिया गया और चाकू मार दिया गया.
फैक्ट्री में करते थे मजदूरी
पुलिस ने कहा कि इस घटना में घायल हुए सात लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सोनू और नवीन नाम के शख्स को मृत घोषित कर दिया. उधर, गंभीर रूप से घायल अभिषेक और एक अन्य शख्स को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा तीन अन्य जख्मी की हालत स्थिर है और उनका भी इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. ये लोग मुंडका इलाके में एक नमकीन फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते थे. हालांकि, ये हमला किस वजह से हुआ है, इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है. इसके अलावा, क्राइम और एफएसएल टीम के माध्यम से जरूरी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Crime: होली में लापता हुई नाबालिग बच्ची का घर के बाहर मिला खून से लथपथ शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)