Delhi Crime News: उत्तरपूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पार्किंग विवाद को लेकर बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने भयावह रूप ले लिया. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटना गुरुवार देर रात की है जहां बाप-बेटे वीरेन्द्र अग्रवाल और सचिन अग्रवाल को गोली मार दी गयी. जिसका आरोप पड़ोस में ही रहने वाले एक दूसरे समुदाय के लोगों पर लगा है. आरोपी की पहचान आरिफ और फुरकान के नाम से हुई है. 


ये है पूरा मामला
पीड़ित वीरेंद्र की बेटी लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि देर रात को पिता और भाई शादी से लौटे थे. पड़ोस में रहने वाले फुरकान उर्फ फारूक के किराएदार आरिफ ने बीच गली में गाड़ी खड़ी की हुई थी. आरोप है कि वीरेंद्र अग्रवाल ने जब गाड़ी हटाने के लिए कहा तो आरिफ और फुरकान ने झगड़ा शुरू कर दिया. उसके कुछ ही देर बाद उन लोगों ने बाहर से गुंडों को भी बुला लिया. जिसके बाद गुंडों ने वीरेंद्र अग्रवाल के घर पर गोली चलानी शुरू कर दी. 


दहशतगर्दों ने घर मे घुसकर परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. हमले में बदमाशों ने वीरेंद्र अग्रवाल और सचिन पर गोलियां चला दी. इस वारदात में बाप और बेटे को दो-दो गोली लगी हैं. जिसके बाद उन लोगों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.


पुलिस मामले की जांच कर रही
इलाके के लोगों का कहना है कि इस वारदात के बाद लोगों में दहशत फैली हुई है. फुरकान और आरिफ अक्सर लोगों से झगड़ा करते हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि ये दूसरे समुदाय के लोगों में दहशत फैलाने के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि 2 अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. दिल्ली पुलिस की करीब आधा दर्जन टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें- Shuaib Murder Case| शुएब हत्याकांड में केरल CPI ने सीबीआई जांच से किया इनकार, कहा- एजेंसी पिंजरे में बंद तोते की तरह