Delhi Crime: अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई सिंडिकेट का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार, 15 पिस्तौल- 8 कारतूस बरामद
New Delhi News: पुलिस को पता चला कि दाउद नाम का शख्स दिल्ली एनसीआर में स्थानीय गिरोहों को अवैध हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति कर रहा है. सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.
Inter-State Arms Supply Gang Busted: दिल्ली पुलिस के एक विशेष सेल ने अंतरराज्यीय सप्लायर सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के एक प्रमुख सदस्य दाउद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 35 वर्षीय आरोपी के पास से .32 बोर की आठ हाई क्वालिटी सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल, .315 बोर की सात सिंगल शॉट पिस्तौल और 7.65 (.32) बोर के आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पैन इंडिया गैंग का है सदस्य
पुलिस ने बताया कि आरोपी दाउद मध्यप्रदेश के देवास का रहने वाला है. वह कुख्यात हथियार सप्लायर मलखान सिंह के गैंग के प्रमुख सदस्यों में से एक है. साथ ही पुलिस ने कहा कि सिंह एक अखिल भारतीय नेटवर्क चलाता है और पूरे भारत में फैले गैंगस्टरों के साथ जुड़ा हुआ है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने साल 2022 में, इस गिरोह से जुड़े मनप्रीत उर्फ मणि, दिलशाद नामक अंतर-राज्यीय बंदूकधारियों को पकड़ा था. साथ ही दूसरे बंदूकधारी सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने के लिए, एक टीम को काम सौंपा गया था.
कई दिनों के प्रयासों से मिली सफलता
पुलिस को सूचना मिली कि दाउद नाम का शख्स दिल्ली एनसीआर में स्थानीय गिरोहों को अवैध हथियार और गोला-बारूद सप्लाई कर रहा है. पुलिस को पता चला कि वह हथियारों और गोला-बारूद की एक सप्लाई देने के लिए ढांसा-नजफगढ़ रोड पर आएगा. इस सूचना के आधार पर, दिल्ली के ढांसा-नजफगढ़ चौक के पास पुलिस ने ट्रैप बिछाया और उसे धर दबोचा.
ये भी पढ़ें- MP Crime: SI ने बेटी-पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान