Delhi Crime: दिल्ली के करावल नगर में एक हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस को एक शख्स का शव उसी के घर में मिला है. मामला नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली का है, जहां करावल नगर इलाके में एक शख्स जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, उसे मृत पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि मृतक शख्स की पहचान मुन्ना के तौर पर हुई है और उसकी दो महिलाओं से शादी हुई थी. 


पत्नी ने पुलिस को दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक इस पूरी घटना की जानकारी शख्स की एक पत्नी ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके दी. मृतक की पत्नी ने पीसीआर पर कॉल कर पुलिस को बताया कि उसका पति बेहोश पड़ा है. इसके बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मृतक को लहूलुहान पाया. उसके सिर पर चोट लगी थी. तब तक मुन्ना की मौत हो चुकी थी. 


मौके पर पहुंचने और मृतक का शव देखने के बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी. जिसमें पता चला कि मृतक के गले पर चोट का निशान और सिर पर चोट का निशान है. इसके बाद क्राइम टीम और एफएसएल की टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस की तरफ से हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 


दो महिलाओं से की थी शादी 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की दो महिलाओं से शादी हुई थी और उसके और जिसके साथ वो रह रहा था वो उससे उम्र में काफी छोटी थी, दोनों अक्सर आपस में लड़ते थे. इसकी जानकारी पड़ोसियों ने भी पुलिस को दी है. पुलिस ने कहा कि हम इस मामले में मृतक की दूसरी पत्नी की भूमिका की जांच कर रहे हैं और उससे पूछताछ कर रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. इस मामले से जुड़े तमाम लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. 


ये भी पढ़ें: UP Crime: मेरठ में प्रेमी-प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, हॉरर किलिंग के एंगल से जांच में जुटी पुलिस