दिल्ली: डीजे ने मां की हत्या करने के बाद खून चेहरे पर लगाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेटे द्वारा मां की हत्या करने की यह वारदात मदनगीर इलाके के जी-1 ब्लॉक की है. आरोपी युवक का नाम सागर (22) है. वह अपनी मां अंजलि (45) के साथ मकान के दूसरे फ्लोर पर किराए पर रहता था.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके की मदनगीर में एक युवक ने अपनी ही मां पर चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि युवक के मकान मालिक व आस पड़ोस के लोगों ने जो खुलासा किया है वह बेहद डरावना और चौंकाने वाला है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने जिस समय अपनी मां की हत्या की थी वह पूरी तरीके से निर्वस्त्र था और उसने अपनी मां का खून अपने चेहरे पर लगाया हुआ था और उसके दांत पर भी खून लगा हुआ था.
साथ ही वह बुरी तरह से चिल्ला रहा था. इस विषय में पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ की जा रही है. अभी तक की जांच में यह पता चला है कि युवक नशे का आदी था. उसने जिस भी परिस्थिति में इस हत्या को अंजाम दिया है. उसका पता लगाया जा रहा है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसकी मनोदशा ठीक थी या नहीं.
सुबह से ही चीख रहा था आरोपी बेटे द्वारा मां की हत्या करने की यह वारदात मदनगीर इलाके के जी-1 ब्लॉक की है. आरोपी युवक का नाम सागर (22) है. वह अपनी मां अंजलि (45) के साथ मकान के दूसरे फ्लोर पर किराए पर रहता था. मकान मालकिन रूपा का कहना है कि मां-बेटे लगभग 6 महीने पहले यहां पर बतौर किराएदार रहने के लिए आए थे. सागर किसी नाइटक्लब में डीजे का काम करता है. लॉकडाउन होने के बाद से ही सागर बेरोजगार था. रूपा का कहना है कि सागर और उसकी मां काफी शांति से रहते थे, लेकिन आज सुबह से ही सागर के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनने में आ रही थी.
दोपहर लगभग 12 बजे सागर काफी जोर जोर से चीख रहा था और अपनी मां के साथ मारपीट करने लगा था. रूपा का कहना है कि उसने कई बार पुलिस को इस बारे में जानकारी दी, लेकिन पीसीआर की गाड़ी नहीं आई. उसके बाद रूपा के पति नजदीक के एक पुलिस बूथ में गए और वहां से पुलिस को लेकर आए.
पुलिस के आने तक मां पर चाकू से वार कर चुका था सागर पुलिस के आने तक सागर अपनी मां पर चाकू से हमला कर चुका था. आस-पड़ोस के लोग भी महिला को बचाने के लिए गए, लेकिन तब तक सागर ने अपनी मां के पेट में चाकू मारने के साथ-साथ गले पर चाकू से वार कर चुका था. सागर बगैर कपड़ों के था. पड़ोस में रहने वाली एक और महिला का कहना है कि सागर चीख रहा था कि वह सब को मार डालेगा.
मां के खून को मुंह पर लगाया प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि मां को चाकू मारने के बाद सागर अपनी मां का खून अपने चेहरे और बालों पर लगा रहा था. उसने अपने शरीर पर भी खून लगाया हुआ था और सागर के दांत पर भी खून था. वह बुरी तरह से चिल्ला रहा था. वह बगैर कपड़ों के था. पता नहीं वह कोई तंत्र मंत्र की वजह से ऐसा कर रहा था या फिर उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. इस बारे में हम नहीं कह सकते.
पुलिस का क्या है कहना डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने ऑन कैमरा बात करने से इनकार कर दिया. डीसीपी का कहना है कि सागर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह नशे का आदि है. मां की हत्या क्योंकि इस बारे में पूछताछ की जा रही है. उसके शरीर पर खून लगे होने के पीछे क्या कारण हैं, यह भी पता लगाया जाएगा. सम्भव है कि सागर की दिमागी हालत सही नहीं हो. जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत बोले, सचिन पायलट कहा करते थे 'मैं बैंगन बेचने नहीं आया हूं' विकास दुबे मुठभेड़: 22 जुलाई को न्यायिक आयोग के सदस्यों के नाम तय करेगा SC, जांच का दायरा व्यापक रखने के दिये संकेत