नई दिल्ली : देश की राजधानी में एक ऐसे लुटेरे को पकड़ा गया है जिसने लगातार 100 लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. अपराध की 'सेंचूरी' मारने वाला शख्स आखिरकार दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. लेकिन, सवाल उठता है कि वह अपराध करता रहा और पुलिस देखती रही.
बसों में लूट के 100 से अधिक मामलों में शामिल था
इस लुटेरे का गिरोह बसों में लूट के 100 से अधिक मामलों में शामिल था. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ईश्वर सिंह ने कहा कि 30 वर्षीय विनोद कुमार को एक पुलिस कांस्टेबल के साथ लूट करने के मामले में कल पकड़ा गया.
'न्यू ईयर' पार्टी के लिए सैकड़ों कार्टन शराब 'पहुंची' बिहार, पुलिस ने पकड़ा जखीरा
पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला भी किया था
विनोद ने 23 दिसंबर की सुबह इस पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला भी किया था. पीड़ित अजित सिंह ने वसंत विहार पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 दिसंबर को सुबह करीब नौ बजे एक बस में दो व्यक्तियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया.
दरवाजे खोलने की धमकी देकर भागने में सफल
अजित मुनिरका में उस बस में चढ़ा था. उसने कहा कि उसने एक आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन दूसरे व्यक्ति ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. विनोद सहित दोनों आरोपी बस ड्राइवर को दरवाजे खोलने की धमकी देकर भागने में सफल रहे थे.
चेन्नई : 'रिश्वतखोरी' में वरिष्ठ अधिकारी पर गिरी गाज, CBI ने किया गिरफ्तार
साथियों रवि, मनोज, बंटी और आटो ड्राइवर राजेश के नाम लिए
पूछताछ के दौरान विनोद ने अपने साथियों रवि, मनोज, बंटी और आटो ड्राइवर राजेश के नाम बताए. उसने रवि और मनोज के साथ मिलकर अजित को लूटने और उस पर चाकू से हमला करने का जुर्म ‘कबूला’.