नई दिल्ली : देश की राजधानी में एक चौंकाने वाला कांड सामने आया है. पुलिस भी इस तकह की वारदास से भौचक्की है. क्योंकि, राह चलते एक शख्स पर इंजेक्शन से हमला किया जाता है और महज 24 घंटे में वो शख्स तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है. जी हां, हत्या की इस ख़ौफ़नाक साजिश की स्क्रिप्ट देश की राजधानी दिल्ली में ही लिखी गयी और यहीं उसे अंजाम भी दिया गया.


रवि कुमार को राह चलते जहर का एक ऐसा ही इंजेक्शन दिया गया


28 साल के रवि कुमार को राह चलते जहर का एक ऐसा ही इंजेक्शन दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर कुछ समझ पाते इससे पहले रवि के शरीर में इंजेक्ट किया गया वो जहर खून में घूल चुका था और रवि ने दम तोड़ दिया. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला रवि कुमार सदर बाजार के इसी कोटक महिंद्रा बैंक में बतौर कैशियर काम करता था.


यूपी : दो बीवियों के फेर में बना 'हैवान', बेरहमी से कर डाले तीन कत्ल


एक शख्स ने उसपर इंजेक्शन से हमला कर दिया


हर रोज की तरह बैंक बंद होने के बाद रवि अपने दोस्तों के साथ बाहर निकला. अभी वो चंद कदम ही गया था कि एक शख्स ने उसपर इंजेक्शन से हमला कर दिया. हमलावर मौके पर ही धर दबोचा गया और रवि को अस्पताल पंहुचा दिया गया. उधर, अस्पताल में रवि की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टर्स को ये नहीं पता चल पा रहा था कि रवि को इंजेक्शन में कौन-सी दवा दी गयी थी.


न्यूरोटॉक्सिन और मिराज़ोलम की हैवी डोज इंजेक्शन में भर कर हमला


इधर पुलिस लगातार हमलावर से पूछताछ कर रही थी. हमलावर ने पुलिस को बताया था कि उसने रवि की गर्दन पर न्यूरोटॉक्सिन और मिराज़ोलम की हैवी डोज इंजेक्शन में भर कर हमला किया है. इन दोनों दवाओं ने रवि के शरीर में जहर का काम किया और 24 घंटे तक अस्पताल में तड़पने के बाद रवि ने दम तोड़ दिया.


सनक: दो मिनट में पिता को मारे 36 चाकू, बोला- अगर मां होती तो उसे भी मार देता


रवि पर इस तरह का इंजेक्शन से दूसरा हमला था


वहीँ, रवि के परिवार को जब इस वारदात का पता चला तो वो भी तुरंत अस्पताल पहुँचे, और वहां जो रवि के पिता ने डॉक्टर्स को बताया वो हैरान कर देने वाला था. दरअसल, ये रवि पर इस तरह का इंजेक्शन से दूसरा हमला था. छानबीन के दौरान पता चला कि रवि की पिछले साल ही जुलाई में शादी हुई थी. रवि अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के द्वारका इलाके में रह रहा था.


इंजेक्शन से हुआ पहला हमला भी इसी साजिश का एक हिस्सा था


अपने ऊपर हुए पहले हमले को रवि ने नजर अंदाज कर दिया था. रवि इस बात से अंजान था कि इंजेक्शन से हुआ पहला हमला भी इसी साजिश का एक हिस्सा था. इंजेक्शन से रवि पर हमला जितना हैरत एंगेज है उससे कहीं ज्यादा पेचीदा है हमले की साजिश. रवि पर हमला करने वाले शख्स की पहचान पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट प्रेम सिंह के रूप में हुई.


दिल्ली : लड़कियों को 'किस' कर के भाग जाता था, वीडियो बनाकर नेट पर डाला


वारदात की एक वजह लव ट्राइंगल को भी मान कर चल रही है 


पता चला है कि हमलावर रवि के सुसरालवालों का जानकार है. पुलिस लगातार हमलावर पूछताछ कर रही है लेकिन, हमले की असल वजह अब तक साफ़ नहीं हो पाई है. पुलिस के सामने अब तक इस बात का जवाब नहीं है की आखिर रवि की फिजियोथेरेपिस्ट प्रेम सिंह से क्या दुश्मनी थी. वो क्यों बार बार रवि पर जहर के इंजेक्शन से हमला कर रहा था. फिलहाल, पुलिस इस खौफनाक वारदात की एक वजह लव ट्राइंगल को भी मान कर चल रही है.