(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: 'दोस्तों से कहासुनी हुई और लड़की गुस्से में कैब से उतर गई...', दिल्ली में किडनैप के दावे वाले वीडियो की ये है सच्चाई
Delhi Girl Viral Video: पुलिस की कई टीमों ने सबसे पहले कैब के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक का पता किया. वहीं एक टीम पूरे रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी, तो इफको चौक से कैब को जाते देखा.
Delhi Girl Viral Video: राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से शनिवार (18 मार्च) रात को एक वीडियो वायरल हुआ. इस 17 सेकंड के वीडियो ने पूरी दिल्ली में सनसनी फैला दी. महिला को जबरन गाड़ी में डालने और पीटने के इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष, स्वाति मलिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. इसमें उन्होंने इन लोगों के खिलाफ पुलिस को सख़्त एक्शन सुनिश्चित करने को कहा था. दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की को दो लड़के धकेलते हुए एक सफेद रंग की वैगनआर कैब में जबरन बैठाते हुए नजर आ रहे थे. यही वजह भी है कि इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने भी तुरंत ही मंगोलपुरी थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया.
पुलिस ने जांच के बाद दावा किया है कि कार के अंदर हुई कहासुनी के बाद लड़की नीचे उतर गई और कहीं जाने लगी. इसके बाद दोनों लड़के उसे गाड़ी में दोबारा बैठा कर ले जा रहे थे. पुलिस ने तीनों को ट्रेस किया तो पता चला कि किसी पुरानी बात पर उन लोगों के बीच में कहासुनी हो गई थी. इससे लड़की गुस्से में आकर कैब से नीचे उतर गई थी. इसके बाद उन्होंने उसको वापस गाड़ी में बिठाया. इसके बाद किसी राह चलते शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि लड़की का धारा 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे.
महिला को ज़बरन गाड़ी में डालने और पीटने की इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूँ। इन लोगों के ख़िलाफ़ आयोग सख़्त एक्शन सुनिश्चित करेगा। pic.twitter.com/szAww5ykxD
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 19, 2023
पुलिस ने क्या की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें यह दिख रहा है कि 2 लड़के एक लड़की को धकेलते हुए कैब में बैठा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही दिल्ली पुलिस में भी हड़कंप मच गया. वीडियो मंगोलपुरी इलाके का पाया गया. इसके बाद देर रात ही मंगोलपुरी थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस की कई टीमों को जांच में लगाया गया. जांच में सबसे पहले कैब के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक का पता लगाया गया. पता लगा कि वो गुरुग्राम का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि कैब के एड्रेस का पता लगने पर पुलिस की टीम को तुरंत वहां भेजा गया.
वहीं पुलिस की एक टीम पूरे रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आगे बढ़ी. पुलिस को गुरुग्राम के इफको चौक के सीसीटीवी कैमरे में एक वही कैब नजर आई, जिससे मालूम हुआ कि शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे ये कैब वहां से गुजरी थी. पुलिस कैब के मालिक तक पहुंची और फिर रात के समय कैब चला रहे ड्राइवर को ट्रेस किया. ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि तीनों उसी के कैब में सवार हुए थे. वे रोहिणी से विकासपुरी जाने के लिए बैठे थे. उन्होंने उबर के माध्यम से कैब बुक की थी. कार के अंदर ही तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और लड़की गुस्से में कैब से उतर गई. इसके बाद दोनों लड़कों ने उसे फिर से कैब में बैठाया.
उबर बुकिंग की मदद से लड़के को ट्रेस किया गया
पुलिस ने उबर बुकिंग की मदद से पहले लड़के को ट्रेस किया, जिसने कैब बुक की थी और फिर उस लड़की व दूसरे लड़के को भी ट्रेस कर लिया गया. तीनों से जब पूछताछ हुई तो ये बात सामने आई कि तीनों ही दोस्त हैं और रोहिणी सेक्टर 35 के रहने वाले हैं. लड़की प्राइवेट जॉब करती है. शनिवार देर रात तीनों एक साथ जा रहे थे. पुरानी बात पर उनके बीच में कहासुनी हो गई और लड़की कैब से उतर गई. इसके बाद पुलिस को पता चला की इसमें किडनैपिंग जैसी कोई बात नहीं है.
आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में लड़की का धारा 164 का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए जाएंगे. अभी तक किडनेपिंग जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. एनजीओ की काउंसलर के सामने लड़की के स्टेटमेंट लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bangaluru Murder Case: 8 साल पहले भाई के टुकड़े-टुकड़े कर थैलों में भरकर फेंक दिए, बहन अब हुई गिरफ्तार