Delhi Crime: किसी भी रिश्ते में दरार का सबसे ज्यादा असर उसके आसपास के लोगों पर होता है. आमतौर पर देखा जाता है कि जब किसी का तलाक होता है तो बच्चों पर इसका गहरा असर होता है. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है. जहां पति-पत्नी के झगड़े का असर उनके बच्चे पर देखने को मिला. तलाक का मामला कोर्ट गया तो कोर्ट ने बच्चे को बारी-बारी से मां-बाप के पास रहने का आदेश दिया, लेकिन अब मां ने उसके पिता पर ये आरोप लगाया है कि उसने बच्चे को सिगरेट से दाग दिया. इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दी गई है.
मामला साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके का है जहां एक महिला ने अपने पति पर अपने 7 साल के बच्चे को सिगरेट से जलाने का आरोप लगाया है. मां के आरोप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला और उसका पति अलग होने वाले हैं. कोर्ट ने आदेश दिया कि वह कुछ दिन अपनी मां के पास और कुछ दिन अपने पिता के पास रहेगा. इस कारण वह अभी भी अपने पिता के पास ही रह रहा था, लेकिन जब वह वहां से लौटा तो उसके गाल पर जलने के निशान मिले. इसके चलते गुरुवार को बच्चे कि मां ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई.
मां ने कराई पिता के खिलाफ एफआईआर
पुलिस के मुताबिक, बच्चे के माता-पिता में कानूनी विवाद चल रहा है और दोनों अलग होने की प्रक्रिया पर है. इसी कारण कोर्ट के आदेश पर कुछ समय सात साल का बच्चा अपने पिता के पास रहता है और कुछ समय वह अपनी मां के पास रहता है. आरोप है कि इस बार जब वह पिता के पास से वापस आया तो उसके गाल पर निशान थे. पूछने पर पता चला कि उसके पिता के रिश्तेदार ने उसे सिगरेट से जलाया है. इसके बाद मां ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ली. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Delhi Crime: महिला ने पति पर लगाया सात साल के बच्चे को सिगरेट से जलाने का आरोप, कहा- चेहरे पर हैं निशान
मनोज वर्मा, एबीपी न्यूज
Updated at:
03 Mar 2023 02:48 PM (IST)
Delhi: दंपति ने कानूनी विवाद के कारण तलाक के लिए अर्जी दी है. अदालत के आदेश पर बच्चा कुछ समय के लिए बारी-बारी से माता-पिता के साथ रहता है. अब पिता पर सिगरेट से जलाने के आरोप लगे हैं.
पिता ने 7 साल के बच्चे को सिगरेट से जलाया
NEXT
PREV
Published at:
03 Mar 2023 02:48 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -