Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली के रनहौला इलाके में अपने केबल टीवी ऑफिस में बैठे 22 वर्षीय एक युवक को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां एक दिन बाद उसकी मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घटना का फुटेज सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फुटेज में दो लोग केबल ऑपरेटर के दफ्तर में घुसते देखे जा सकते हैं, जहां तीन लोग बैठे थे. कार्यालय में प्रवेश करते ही उन्होंने हमले से बचने की कोशिश कर रहे लोगों पर कई राउंड फायरिंग की. मृतक की पहचान हितेश के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को चंचल पार्क के पास फायरिंग की घटना की सूचना पर एक पीसीआर कॉल आई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया.पुलिस ने पाया कि तीन अज्ञात बाइक सवार चंचल पार्क के सोम बाजार रोड स्थित केबल ऑपरेटर के कार्यालय में आए थे.
अधिकारी ने कहा कि दो व्यक्ति कार्यालय में दाखिल हुए और उनमें से एक ने हितेश पर तीन राउंड गोलियां चलाईं. हितेश को गोली लगने से गंभीर चोट आई थी. इसके बाद आनन फानन में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि वे लोग कार्यालय के बाहर आए और तीनों ने कार्यालय के कांच के शीशे पर जमकर गोलीबारी की और घटनास्थल से फरार हो गए.
पुलिस कर रही है छापेमारी
अधिकारी ने कहा कि हितेश दो गोली लगने से घायल हो गया. उसे राठी अस्पताल ले जाया गया. कुल 13 खाली कारतूस कार्यालय के बाहर पाए गए, जबकि तीन खाली कारतूस और शीशे के कुछ टुकड़े कार्यालय के अंदर पाए गए. अधिकारी ने कहा कि हमले के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है और आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.
Delhi Firing: केबल ऑपरेटर के ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग में घायल युवक की हुई मौत, अस्पताल में चल रहा था इलाज
IANS एजेंसी
Updated at:
01 Mar 2023 11:05 AM (IST)
Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली के रनहौला इलाके में 3 बदमाशों ने एक केबल टीवी ऑफिस में घुसकर तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
गोली लगने से मौत
NEXT
PREV
Published at:
01 Mar 2023 11:05 AM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -