नई दिल्ली: तकरीबन 10 से 12 छात्रों को नुकसान पहुंचाने वाले कुत्ते को बाहरी दिल्ली के रोहिणी में एक विश्वविद्यालय के गार्ड ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है.
वीडियो वायरल होने पर आरोपी गार्ड फरार
रोहिणी के डीसीपी एम एन तिवारी ने कहा , ‘‘हमने इस सिलसिले में एक एनजीओ की शिकायत पर पशुओं के खिलाफ क्रूरता रोकथाम अधिनियम और आईपीसी के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया है. दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का आरोपी गार्ड फरार है.’’ घटना तब सामने आई जब इस जघन्य घटना का वीडियो वायरल हुआ.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : थाने में घुसकर लड़की को मारा चाकू, भतीजी के प्रेम संबंध से था नाराज
वीडियो में कुत्ते के सिर पर डंडे से मारता दिख रहा है गार्ड
एनजीओ नेबरहुड वुफ की आयेशा क्रिस्टिना ने पुलिस में घटना के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने उस वीडियो को पोस्ट किया जिसमें गार्ड को कुत्ते के सिर पर डंडे से प्रहार करते हुए दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: नवजात बच्चे को ट्रेन में अनजान शख्स को देकर गायब हो गई महिला