CCTV में कैद हुई थी इंग्लिश टीचर पर हमले की वारदात, नाबालिग सहित 9 को पुलिस ने पकड़ा
नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय थाना इलाके में दिल्ली सरकार के एक स्कूल टीचर पर बिच सड़क हुए हमले के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. कुछ रोज पहले कुछ अज्ञात लड़कों उनपर जानलेवा हमला किया था. लड़कों द्वारा की गई पिटाई की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस हमले में टीचर को चोट आयी थी और उनका एक पैर फेक्चर हो गया था.
नेब सराय थाने पहुँचकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी
टीचर के दोस्तों और उनके जानकारों ने रात में नेब सराय थाने पहुँचकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इस मामले को सुलझाते हुए आज नेब सराय थाने की पुलिस ने 3 नाबालिक सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बाइक पर जा रहे टीचर को घेरकर रोक लिया और चारों तरफ से लाठी-डंडे लेकर उनपर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें : दिल्ली : कनाट प्लेस पुलिस थाने थे भागने की कोशिश में दो जेबकतरे घायल, दूसरी मंजिल से कूदे थे
एक शॉप की तरफ भागकर अपनी जान बचा पाए
टीचर किसी तरह बचकर एक शॉप की तरफ भागकर अपनी जान बचा पाए. इस हमले में उनको चोट तो पहुंची ही थी एक पैर भी फेक्चर हो गया था. टीचर के अनुसार एमसीडी चुनाव के दौरान वोट देने की बात को लेकर जो तनाव हुआ था उस वजह से उनकी पिटाई हुई थी.
इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है
सीसीटीव के मदद से पुलिस को इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. हालांकि अभी एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. उसका नाम आशिफ है. ये सभी आरोपी इतने शातिर हैं कि इन्होंने पुलिस को अपना नाम A अल्फाबेट से बताया था ताकि जेल में एक साथ रह सके.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के मियांवाली इलाके में रात को गैंगवार, एक पुलिसवाले समेत 3 की मौत, एक कॉन्स्टेबल घायल