दिल्ली में घर में 'छप' रहे थे 2000 के नोट, 18 लाख की जाली करंसी संग 3 गिफ्तार
नई दिल्ली : नए नोटों की कालाबाजारी के बीच दिल्ली से चौंकाने वाली खबर है. यहां दो हजार के नकली नोटों की बरामदगी हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 लाख के नकली नोटों के साथ 3 लोगों को गिफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग बेहद ही शातिराना तरीके से नए नोटों को स्कैन कर नकली नोट बना कर मार्किट में सप्लाई कर रहे थे.
मुजफ्फरनगर : बिहार के बाद अब यूपी में बीजेपी नेता की गोली मार कर हत्या
नकली नोट बनाने वाले काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है
असली नोट से नकली नोट बनाने वाले काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. स्कैनिंग के जरिए 2000 के असली नोट को प्रिंट कर आसानी से नकली नोट बनाए जा रहे थे. दिल्ली के हवाला कारोबारी और बुकीस को ये नोट सप्लाई हो रहे थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को तकनीकी सविर्लास के जरिए पता चला कि दिल्ली में नकली नोट बन रहे हैं.
प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला, 'फरिश्ता' बनकर पहुंचा पुलिसवाला
नरेला इलाके से आजाद मनोज और सुनील को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने नरेला इलाके से आजाद मनोज और सुनील को गिरफ्तार किया. उसके बाद खुलासा हुआ कि कैसे नोटबंदी के बाद 2000 के असली नोटों को स्कैनिंग के जरिए प्रिंट कर हूबहू असली दिखने जैसा 2000 का नकली नोट तैयार किया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक नकली नोट तैयार करने के लिए वेस्ट दिल्ली में बकायदा एक घऱ में एक प्रिटिंग मशीन लगाई गई थी.
हरियाणा : गुब्बारे संग उड़ कर आए पाकिस्तानी नोट के पीछे बड़ी साजिश तो नहीं ?
2000 के असली नोट को स्कैन कर प्रिंट किया जाता था
उम्दा क्वालिटी के पेपर के जरिए 2000 के असली नोट को स्कैन कर प्रिंट किया जाता था. उसके बाद उसे बड़ी ही बारीकी से कटिंग कर असली नोट की गड्डी के बीच नकली नोट रखकर आगे सप्लाई किया जा रहा था. बता दें कि अभी तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 18 लाख के नकली नोट बरामद कर चुकी है नोट छापने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत फिर चर्चा में, दिल्ली पुलिस ने कहा- कोई ताजा रिपोर्ट नहीं