नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसमें पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह 10वीं, 12वीं से लेकर पीएचडी और एमबीबीएस तक की फर्जी डिग्री बनाने का काम करता था.


यह भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 : नकल करते पकड़े गए 360 छात्र, अधिकारियों पर भी गिरी गाज


फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह के चार लोग गिरफ्तार


पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस को गिरोह के बाकी लोगों की भी तलाश है. इस गिरोह का नेटवर्क बिहार के भागलपुर से लेकर हरियाणा के रोहतक तक फैला हुआ था.




यह भी पढ़ें: दरिंदगी : नाबालिगों के सीने पर लिखा 'मैं चोर हूं', मॉल में घुमाते रहे


फर्जी डिग्री बनाने के लिए खोल रखा था दफ्तर


इस कारोबार के लिए आरोपियों ने बकायदा एक दफ्तर खोला हुआ था. इतना ही नहीं फर्जी डिग्रियों को असली दिखाने के लिए गैंग ने एक वेबसाइट (www.indiaicse.in) भी बनाया हुआ था.


यह भी पढ़ें: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: नवजात बच्चे को ट्रेन में अनजान शख्स को देकर गायब हो गई महिला


आरोपी ने कहा मैं निर्दोष हूं


पुलिस को अब शक है कि कही इस डिग्री की बदौलत डॉक्टर बने लोग फर्जी इलाज ना कर रहे हो. हालांकि गैंग का मुख्य आरोपी का कहना है कि वह निर्दोष है और डिग्रियां असली हैं. अब सवाल यह है इस पूरे गिरोह के पीछे कौन है, जिसकी शह में यह फर्जी डिग्री का ये खेल चल रहा था.