दिल्ली: महंगे सामान के लालच में 3 नौकरों ने फैशन डिजाइनर को मौत के घाट उतारा, बाद में किया सरेंडर
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक फैशन डिजाइनर और उसके सहायक (नौकर) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने पूरे केस को सुलझा लिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 53 वर्षीय फैशन डिजाइनर माला लखानी और उसके सहायक (नौकर) की हत्या केस की गुत्थी सुलझा ली गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि फैशन डिजाइनर की हत्या महंगे सामानों के लूट के इरादे से उनके ही तीन नौकरों ने देर रात कर दी. वारदात के समय एक अन्य 50 वर्षीय नौकर पहुंचा तो उसको भी चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया.
ज्वाइंट सीपी अजय चौधरी ने बताया कि घर में रखे महंगे सामान के लूट के इरादे से फैशन डिजाइनर की हत्या की. उन्होंने कहा, ''तीनों ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि फैशन डिजाइनर की हत्या कर दी है. तीनों नौकरों ने बाद में थाने आकर सरेंडर कर दिया. उनसे सख्त पूछताछ की गई.''
पुलिस के मुताबिक, नौकरों ने पूछताछ में बताया कि जब उन्हें लगा कि हत्या में वे फंस सकते हैं उसके बाद पुलिस को सूचना दी. नौकरों ने बताया कि महंगी ज्वैलरी और सामान के लूट के लिए मालकिन की हत्या की. जब वह इस घटना को अंजाम दे रहे थे तभी बहादुर नाम का नौकर पहुंच गया. तो डर से उसकी भी हत्या कर दी.
पुलिस ने कहा, ''तीनों नौकर ने हत्या को अंजाम देने के बाद सामान लेकर माला लखानी की गाड़ी से फरार हो गए और सामान को छुपा दिया. बाद में जब डर लगा तो उन्होंने पुलिस को हत्या की सूचना दी. लखानी और उसके नौकर की धारदार चाकू से हत्या की थी.' नौकर की पहचान 50 वर्षीय बहादुर के रूप में हुई है.
Delhi: 53-year-old fashion designer and her servant found murdered in her house in Vasant Kunj last night, three people arrested; Police investigation underway pic.twitter.com/XYSKL9lbjt
— ANI (@ANI) November 15, 2018
पड़ोसी इकबाल खान ने बताया कि जिस घर में माला की हत्या की गई वह यहां कई सालों से रह रही थी. माला का बुजुर्ग नौकर घर में ही रहता था. बाकी एक कारीगर दिन में आकर बुटीक का काम करता था. पड़ोसियों ने बताया कि माला का ग्रीन पार्क में बुटीक है. हत्या की वारदात वसंत कुंज थाना के वसंत कुंज एनक्लेव में हुई है.