Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां के चंचल पार्क इलाके में शूटआउट की वारदात सामने आई है. बाइक सवार बदमाशों ने केबल ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें केबल ऑपरेटर को गोली लगी है. गोली लगने से केबल ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.


कई राउंड फायरिंग से मची सनसनी
दरअसल, रणहौला थाना इलाके में बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया. मामले की सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम और लोकल थाने की पुलिस टीम पहुंची. पुलिस जानकारी के मुताबिक, चंचल पार्क के एक केबल ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. पुलिस ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग आए थे और चंचल पार्क के सोमबाजार रोड स्थित केबल ऑफिस पहुंचे. केबल ऑफिस के अंदर केवल दो लोग गए और एक ने बंदूक निकालकर कई राउंड गोलियां बरसा दीं.


केबल ऑपरेटर को लगी गोली
घटना के वक्त ऑफिस में केबल ऑपरेटर हितेश और उसके दो दोस्त रोहन और वरुण बैठे थे. इस गोलीबारी में 22 वर्षीय हितेश को गोली लगी. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. गोली लगने से घायल हुए हितेश को पास के ही राठी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.


हितेश को लगी 2 गोली, हालत स्थिर
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि केबल ऑपरेटर हितेश को दो गोली लगी हैं और उसकी हालत स्थिर है. केबल ऑफिस के बाहर 13 राउंड गोली के खाली खोखे और ऑफिस के अंदर 3 खाली खोखे बरामद हुए हैं. मामले का पता लगाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई हैं. सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छानबीन की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Jaunpur Firing: ऑफिस में घुसकर पत्रकार को मारी गोली, BJP जिलाध्यक्ष के भाई समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज