नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को कहा कि यहां उनके घर के बाहर गोलियां चलाई गईं हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार रात को खान की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की ली गई है.


मेरे घर के बाहर रात में करीब 11 बजे गोलियां चलाईं : खान


खान ने बताया, "मैं अपने घर के लॉन में था, जब हेलमेट पहने बाइक सवार दो लोगों ने ओखला में मेरे घर के बाहर रात में करीब 11 बजे गोलियां चलाईं." उन्होंने बताया कि उन लोगों ने तीन गोलियां चलाई. पुलिस ने गोलियों के दो खाली खोखे बरामद किए हैं.


जाकिर नगर क्षेत्र में खान पर गोली चलाई गई थी


पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया, "हमें गोलियां चलाए जाने की शिकायत मिली है, लेकिन कोई भी प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं है." जून में भी रमजान के दौरान दक्षिणी दिल्ली के जाकिर नगर क्षेत्र में खान पर गोली चलाई गई थी.


यह क्षेत्र नोएडा जाने के लिए आसान रास्ता है


खान ने कहा कि गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई अपराधी ओखला में हैं क्योंकि यह क्षेत्र नोएडा जाने के लिए आसान रास्ता है. उन्होंने कहा कि वह इन अपराधियों के खिलाफ लड़ रहे हैं और पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह कर रहे हैं.


उन्हें किसी व्यक्ति विशेष पर संदेह नहीं है


उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इन अपरधियों में से ही किसी ने गोलियां चलाईं हैं, लेकिन उन्हें किसी व्यक्ति विशेष पर संदेह नहीं है.