नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग और दिल्ली पुलिस ने जॉइंट कर आपरेशन कर 5 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, ये लोग पेट में हेरोइन छुपाकर ला रहे थे, बरामद की गई हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में 15 करोड़ रुपये है.


दरअसल 14 सितंबर को कस्टम विभाग को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि कंधार से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में कुछ ऐसे अफगानी नागरिक है जिनके पास भारी मात्रा में ड्रग्स है, इसी जानकारी के आधार पर कस्टम और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाया और एयरपोर्ट पर 5 अफगानी नागरिकों को रोका.



जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ, लेकिन कस्टम की जानकारी पक्की थी इसके बाद उन पांचों नागरिकों का एक्सरे करवाया गया, एक्सरे में पता चला कि अफगानी नागरिकों के पेट में कैप्सूल्स है, सभी को दिल्ली के राम मनोहर अस्पताल में भर्ती करवाने गया और 5 दिन के इलाज के बाद सभी के पेट से कैप्सूल निकाले गए, 370 कैप्सूल बरामद किए गए, जब जांच अधिकारियों ने कैप्सूल को खोला तो उसमें सफेद रंग का पाउडर था और जब उसकी जांच की गई तो अधिकारी भी हैरान रह गए दरअसल वो पाउडर हेरोइन थी, जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत 15 करोड़ रुपये है.



पांचों अफगान नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के लिए काम करते हैं. इनका मकसद दिल्ली में इस ड्रग्स की सप्लाई करना था, फिलहाल इन सभी से पूछताछ जारी है, अब कस्टम और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ये जानकारी जुटा रही है कि आखिरकार दिल्ली में ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप कहा सप्लाई होनी थी और इस गैंग से कौन कौन जुड़ा है.


नासा ने चंद्रयान-2 के लैंडिंग वाले जगह की तस्वीरें खींची, अमेरिकी वैज्ञानिक ने की पुष्टि


IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 20 सितम्बर से Flipakart और Amazon से कर सकते हैं बुक


ED ने TMC सांसद के परिसरों पर मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का दर्ज है मामला