दिल्ली: भजनपुरा में सनसनीखेज मामला, एक ही घर में मिले 5 लोगों के शव, बाहर से घर में लगा था ताला
दिल्ली के भजनपुरा में एक ही घर में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिला है.
नई दिल्ली: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शंभूनाथ (43) जो कि अपनी पत्नी सुनीता और 3 बच्चों कोमल (12), शिवम (17) और सचिन (15) के साथ सी ब्लॉक के एक मकान में ग्राउंड फ्लोर पर किराए पर रहते थे. आज दोपहर करीब साढे 11:30 बजे के आसपास जब लोगों को घर से बदबू आ रही थी तब पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. हैरत की बात ही है की घर के मेन दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था. पुलिस ने ताला तोड़ा और जब घर के अंदर दाखिल हुई तो सन्न रह गई.
एक कमरे में शंभूनाथ और उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी जबकि दूसरे कमरे के अंदर तीनों बच्चों की लाश पड़ी थी. बॉडी सड़ी गली हालत में थी. पुलिस को ऐसा लगता है कि करीब 3 से 4 दिन पहले इनकी मौत हुई हो सकती है. घर में समान बिखरा हुआ नही है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. आखिरकार मौत की वजह क्या है यह भी साफ नहीं हो पाया है.
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि क्या परिवार के सभी सदस्यों ने आत्महत्या की या फिर किसी भी शख्स ने आकर परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. पुलिस को शक है कि ऐसा भी हो सकता है कि परिवार के ही किसी एक सदस्य ने पहले बाकी लोगों की हत्या की और उसके बाद आत्महत्या की हो. घर में किसी फोर्सफुल्ल एंट्री के निशान नही है. हालांकि कमरों की कुंडी खुली हुई थी. फिलहाल मौके पर है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. जिससे मौत की वजह साफ हो पाएगी. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि घर में कोई फोर्सफुल्ल एंट्री नहीं है यानी अगर हत्या हुई है तो इसका मतलब परिवार का कोई जानकार भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है.
इस केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा से CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित