नई दिल्ली : देश की राजधानी के संगम विहार इलाके में टैंक में गिरकर 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. पानी जमा करने के लिए बनाए गए टैंक में खेलते वक्त ये दर्दनाक हादसा हुआ.


घर में मातम है. लोगों की आंखों में आंसू हैं. जरा सी चूक ने तीन साल की मासूम अल्फिया की मुस्कान हमेशा के लिए छीन ली. नानी के घर आई मासूम खेलते-खेलते पड़ोस के घर में चली गई और यही वाटर टैंक उसकी मौत की वजह बन गया.



इलाके के करीब हर घर में पानी बचाने के लिए लोगों ने अंडर ग्राउंड टैंक बनवा रखा है. लेकिन, जिस वक्त ये दर्दनाक हादसा हुआ उस वक्त टैंक का ढक्कन खुला रह गया था. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त घर में कोई नहीं था. शायद यही सबसे बड़ी चूक है और एक नसीहत भी कि बच्चों को घर में कतई अकेला ना छोड़ें.


दरअसल, दोपहर के समय में बच्ची खेलने के लिए घर से निकली थी. लेकिन, काफी देरतक वह घर नहीं लौटी. इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई. जब वह नहीं मिली तो अफरातफरी मच गई. काफी खोजने के बाद मासूम बच्ची पड़ोस के भूमिगत वाटर टैंक में मृत अवस्था में मिली. इलाके के लोगों ने बच्ची को टैंक से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी.