लड़की ने अगवा करने वाले शख्स से की शादी, पुलिस ने ढूंढ निकाला
दिल्ली के द्वारका से पांच साल पहले कथित रूप से लापता एक नाबालिग लड़की ने अगवा करने वाले शख्स से ही शादी कर ली. लड़की को उत्तर प्रदेश के एक शहर से ढूंढ़ कर वापस लाया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका से पांच साल पहले कथित रूप से लापता एक नाबालिग लड़की ने अगवा करने वाले शख्स से ही शादी कर ली. लड़की को उत्तर प्रदेश के एक शहर से ढूंढ़ कर वापस लाया गया है. पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि लड़की अब 21 साल की हो चुकी है और उसने अगवा करने वाले व्यक्ति से शादी कर ली है. साथ ही वह उसके दो बच्चों की मां भी बन चुकी है.
पुलिस ने आरोपी फौजदार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी उम्र अब 29 साल है. पुलिस उपायुक्त शिबेश सिंह ने कहा कि लड़की 20 दिसंबर, 2012 को कथित रूप से लापता हुई थी, जिसकी शिकायत उसके पिता ने की थी.
सिंह ने बताया, "आरोपी उसे अगवा करने और शादी करने के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रहा. उसने 2016 में उत्तर प्रदेश के बहराइच में अपना ठिकाना बदल लिया, जहां से युवती को ढूंढ़ निकाला गया. व्यक्ति दिहाड़ी मजदूरी करता है."