Delhi Firing: इस हॉलीवुड फिल्म को देख दिल्ली में HDFC बैंक को लूटने पहुंचा था शख्स, 40 हजार में खरीदी पिस्टल
Delhi: आरोपी राजा पिछले कई दिनों से बैंक में लूट की प्लानिंग कर रहा था. इसके लिए उसने बाकायदा मेरठ से 40 हजार रुपए में एक पिस्टल भी खरीद ली थी. लूट के इरादे से उसने बैंक में 5 राउंड फायर भी कर दिए.
Delhi Firing: राजधानी दिल्ली में मंगलवार 21 फरवरी को एचडीएफसी बैंक के अंदर घुसकर एक शख्स ने पिस्टल से ताबड़तोड़ 5 राउंड फायर किए और बैंक में लूटपाट की कोशिश की. हालांकि वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया इस घटना के बाद से उस इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत ये रही कि किसी को गोली नहीं लगी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम इमरान उर्फ राजा है, जो एक फैक्ट्री में दर्जी है. राजा ने बताया कि उसने The Secret Agent नाम की फिल्म देखकर उसे बैंक रॉबरी करने का आईडिया आया.
मॉडल टाउन इलाके की घटना
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक में मंगलवार की दोपहर करीब दो-ढाई बजे एक शख्स बैंक में घुस आया. बैंक में घुसते ही वो कैश काउंटर की तरफ जाकर बैंक कर्मचारी को कैश निकालने के बोला. कर्मचारी ने उससे चेक बुक मांगी तो अचानक से उसने पिस्टल निकाला और बैंक में फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान बैंक में अफरा-तफरी मच गई और सब भाग खड़े हुए.
आरोपी ने किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजा ने खुलासा किया कि The Secret Agent नाम की फिल्म उसने 2 बार देखी और बैंक में लूट करने का आईडिया उसे इसी फिल्म को देखकर आया. वो पिछले कई दिनों से बैंक में लूट की प्लानिंग कर रहा था. इसके लिए उसने बाकायदा मेरठ से 40 हजार रुपए में एक पिस्टल भी खरीद ली थी. लेकिन, वो उस दिन के इंतजार में था जिस दिन उसे इस लूट को अंजाम देना था.
फैक्ट्री मालिक से हुआ था झगड़ा
मंगलवार को फैक्ट्री में किसी बात को लेकर आरोपी राजा का उसके मालिक से झगड़ा हो गया और इससे नाराज होकर उसने मंगलवार का दिन ही लूट के लिए तय किया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि सबसे पहले उसने शराब पी और उसके बाद पिस्टल लेकर वो एचडीएफसी बैंक में घुस गया और लूट के इरादे से उसने बैंक में 5 राउंड फायर भी कर दिए. लेकिन अपने इरादे में कामयाब नही हो पाया क्योंकि उसने नशा ज्यादा कर लिया था. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तुरंत मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया और आरोपी राजा का 1 करोड़ की लूट का सपना केवल सपना ही रह गया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर उसके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.