नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिल्ली के जैतपुर इलाके में बदमाशों ने हेड कांस्टेबल राम अवतार की गोली मारकर हत्या कर दी. राम अवतार साउथ दिल्ली के अंबेडकरनगर थाने में तैनात थे और रात आठ बजे के करीब ड्यूटी खत्म गर वापस आ गए. रात में 11 बजे के करीब वो किसी काम से अपने घर के बाहर गए इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी.



वारदात के बाद घायल कांस्टेबल को अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोली किसने और क्यों मारी इस बात की पुलिस जांच कर रही है. राम अवतार साल 2003 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे.


मृतक के घरवालों ने कहा कि शाम को राम अवतार घर से कुछ दूरी पर आटा लेने के लिए जा रहे थे तभी किसी ने गोली मार दी. हत्या की वजह का पता पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के बात चलेगा. आस पास कोई CCTV कैमरा न होने की वजह से अज्ञात शख्स को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती हो सकती है.