नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके में उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब कार सवार वीरेंद्र मान नाम के शख्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वीरेंद्र मान अपने रिश्तेदार की तेरहवीं से ड्राइवर के साथ वापिस घर जा रहा था जब इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक बदमाश भी एक गाड़ी में सवार थे और सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास इन्होंने वीरेंद्र की गाड़ी को घेरा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक वीरेंद्र को करीब 2 दर्जन गोलियां मारी गयी हैं.


वीरेंद्र मान बीएसपी की टिकट पर लड़ चुका था चुनाव
सूत्रों के मुताबिक वीरेंद्र मान बीएसपी की टिकट पर निगम पार्षद और लोकसभा का चुनाव लड़ चुका था और इन दिनों आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ था. जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया वीरेंद्र के साथ उसका ड्राइवर भी मौजूद था और वही गाड़ी भी चला रहा था. लेकिन बदमाशों को देखकर वो गाड़ी से निकल भागने में कामयाब हो गया.


हत्या, लूट और एक्सटॉर्शन के खुद 14 मामले दर्ज थे वीरेंद्र पर
पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र मान पर हत्या, लूट और एक्सटॉर्शन जैसे करीब 14 मामले दिल्ली में दर्ज थे. यही वजह है कि पुलिस इस वारदात को पोलिटिकल राइवलरी, गैंग वार और आपसी रंजिश से मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है.


चंद्रयान 2 मिशन: लैंडर विक्रम का पता चला, इसरो प्रमुख बोले- अभी तक संपर्क नहीं लेकिन कोशिश जारी


यह भी देखें