नई दिल्ली : ट्रैफिक पुलिस में तैनात दिल्ली के एक पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है. दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने सड़क पर पड़े हुए डॉलर, नई भारतीय करेंसी और कई क्रेडिट कार्ड से भरा हुआ पर्स मालिक तक पहुंचाया. यही नहीं जब पर्स मालिक ने इनाम को तौर पर सब इंस्पेक्टर को रूपए देने चाहे तो भी अपने फर्ज का हवाला देते हुए मना कर दिया.
बहू के बेडरूम में ससुर ने लगाया सीसीटीवी कैमरा, करता था 'ताकझांक' !
अपने ईमानदार कर्मी की पुलिस अफसर अब पीठ थपथपा रहे हैं
अपने ईमानदार कर्मी की पुलिस अफसर अब पीठ थपथपा रहे हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर मदन लाल मीणा की चर्चा पूरे पुलिस महकमें में हो रही है. दरअसल बीते 7 जनवरी की सुबह निजामुद्दीन इलाके में जब सब-इंस्पेक्टर मीणा अपनी ड्यूटी पर थे तो इन्होंने देखा कि एक साईकिल वाला सड़क से पर्स उठा रहा है.
ममता का क्रूर चेहरा, नेशनल खिलाड़ी को उसी की मां ने किया आग के हवाले
लगभग 50 हजार कैश और लगभग 300 डॉलर के साथ कई कार्ड
वहां जाकर देखा तो पर्स उसका नहीं था किसी और का था. पर्स में लगभग 50 हजार कैश और लगभग 300 डॉलर के साथ 5-6 डैबिट और क्रेडिट कार्ड भी थे. ऐसे में मीणा ने पर्स से एक आई कार्ड निकाला और कार्ड में लिखे फोन नंबर पर बात कर पर्स मालिक को वापस लौटा दिया. जब पर्स मालिक सब-इंस्पेक्टर मीणा को 5 हजार रुपए बतौर इनाम देने लगा तो अपनी उन्होंने साफ मना कर दिया.