दिल्ली: हत्या के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचकर पति ने बताया, 'मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है'
पति ने झगड़े के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी.इसके बाद पति पुलिस थाने मे गया और उसने अपने जुर्म के बारे में पुलिस को बताया.
![दिल्ली: हत्या के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचकर पति ने बताया, 'मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है' Delhi husband has killed his wife due to a quarrel दिल्ली: हत्या के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचकर पति ने बताया, 'मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/14163815/delhi-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने में रविवार देर रात एक शख्स पहुंचा और उसने पुलिस को बताया की उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. एक बार तो पुलिसकर्मियों को लगा की कोई सिरफिरा है. लेकिन जब पुलिस उस शख्स को बताए पते पर लेकर पहुंची तो सन्न रह गयी. घर में महिला की लाश पड़ी थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विजय है और उसने अपनी पत्नी हेमलता की गला दबाकर हत्या की है.
पति पत्नी में कुछ समय से चल रहा था विवाद
दिल्ली पुलिस के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक विजय और हेमलता में काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों का झगड़ा पुलिस स्टेशन और फिर उसके बाद कोर्ट भी पहुंचा था. लेकिन बाद में दोनों ने विवाद सुलझा लिया और फिर अंबेडकर नगर थाना इलाके के दक्षिणपुरी में रहने लगे. विजय ऑटो चलाने का काम करता था लेकिन लॉकडाउन के चलते घर पर ही रह रहा था. पिछले कुछ दिनों से दोनों में फिर झगड़ा रहने लगा था. रविवार देर रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर विजय ने हेमलता की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया शुरुआती पूछताछ में घरेलू विवाद ही इस हत्या की वजह लग रही है. मृतक हेमलता के गले पर भी निशान है जिससे यह बात तो साफ है कि हेमलता की गला दबाकर हत्या की है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजहों की पुष्टि हो पाएगी.
ये भी पढ़ें-
SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, YONO के जरिये नहीं दिये जा रहे हैं इमरजेंसी लोन
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइंस, अब हर बर्थ पर यात्रा करेंगे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)