नई दिल्ली: दिल्ली की एक कंपनी के लॉकर से 61 करोड़ की दौलत बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि 20 करोड़ नकद, सोने के बिस्किट, और गहने बरामद किए गए हैं जिनकी कुल कीमत करीब 61 करोड़ है.
इस पैसों में 2000 रुपये के नोट भी हैं. आयकर विभाग ने छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ये पैसा गुटखा बनाने वाली कंपनी का है जो बिल्डर फर्म भी है.
ये पैसा कहां से आया है इस बात की जांच की जा रही है. क्या ये पैसा काला धन है या नहीं इस बात की भी जांच की जा रही है. आयकर विभाग अभी इस काम में जुटा हुआ है. अभी विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है.