नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आए दिन अपराध की वारदातें सामने आ रही हैं. दिल्ली धीरे-धीरे क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. कभी दिनदहाड़े हत्या तो कभी मामूली विवाद में गोली चलने की खबरें आम हो गई हैं. बीते दो दिनों में दिल्ली में तीन हैरान कर देने वाली वारदातें हुईं.

पहला मामला
दिल्ली के फतेहपुर बेरी में बना फार्म हाउस रात 1 बजे अचानक गोलियों ती तड़तड़ाहट से गूंज उठा. वहां 4 लोगों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी में 65 साल के डॉक्टर हंस नागर घायल हुए हैं. टीओआई ते मुताबिक पुलिस का कहना है कि हंस नागर पर हमला शनिवार देर रात करीब एक बजे हुआ. डॉक्टर को कमर और सीने में चार गोली लगी हैं, जिन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रही युवती के साथ गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस

दूसरा मामला
दक्षिण पश्चिम दिल्ली में द्वारका के झड़ौदा कलां इलाके में किसी बात पर कहासुनी हो जाने पर एक टैक्सी ड्राइवर ने 23 वर्षीय एक बस ड्राइवर की कथित रुप से गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर जितेंद्र उर्फ जीतू नजफगढ़-बहादुरगढ़ मार्ग पर निजी बस चलाता था. आरोपी सुधीर (38) भी इसी रास्ते पर अपनी निजी टैक्सी चलाता था.

नमाज पढ़ते हुए लोगों को भगाने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार

पुलिस को संदेह है कि हो सकता है कि यह हत्या वाहनों में अधिकाधिक यात्री लेने को लेकर हुई हो. रविवार की रात को दोंनों के बीच वाहनों में अधिक यात्री लेने को लेकर झगड़ा हुआ और सुधीर ने जीतू पर गोली चला दी. जीतू को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सुधीर इस घटना के बाद से फरार है.

पिता के रेप की शिकार बेटी ने दिया बच्ची को जन्म, दोषी की बाकी जिंदगी अब जेल में गुजरेगी

तीसरा मामला
दिल्ली के झरोडा कलां के जैन मंदिर वाली गली में बीती रात एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी गई. वारदात को रात 11 बजे के आसपास अंजाम दिया गया. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.पुलिस गैंगवार का एंगल मानकर मामले की जांच कर रही है.