दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी ने कोच पर लगाया रेप का आरोप
दिल्ली में कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की जूनियर खिलाड़ी ने कोच पर रेप करने और फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आरोपी कोच फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
![दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी ने कोच पर लगाया रेप का आरोप Delhi Kabaddi Player Blame Rape On Coach दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी ने कोच पर लगाया रेप का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/18083132/RAPE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली में कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की जूनियर खिलाड़ी ने कोच पर रेप करने और फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली के मॉडल टाउन थाने की पुलिस ने कोच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी कोच फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया कि 9 जुलाई को वो छत्रसाल स्टेडियम गयी थी. वहां पर एक शख्स भी था जिसकी उम्र करीब 40 साल थी. वो एक कोच भी था. आरोपी ने बहाने से कबड्डी खिलाड़ी को अपनी कार में बैठाया और कुछ दूर ले जाने के बाद उसके गर्दन पर जोर से मारा जिससे वो बेहोश हो गयी.
जब होश आया तो वो एक फ्लैट में थी. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ रेप किया और फिर बेहोश कर दिया. अगले दिन आरोपी पीड़िता को रास्ते मे छोडा और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया.
अब पीड़िता ने मॉडल टाउन थाने में जाकर पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पोक्सो और 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस आरोपी कोच की तलाश कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)