तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे नाबालिग ने ऑटो चालक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत
बेहद तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे एक 17 साल के लड़के ने सुबह करीब साढ़े छह बजे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो ड्राइवर शिव शंकर महतो की मौके पर ही मौत हो गई.
![तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे नाबालिग ने ऑटो चालक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत delhi KG road accident, auto driver died तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे नाबालिग ने ऑटो चालक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/08132020/R-DEL-ACCIDENT-0803-2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के केजी मार्ग पर एक सियाज गाड़ी ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मारी. इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई है जबकि कार चला रहे किशोर और उसके दोस्तों को भी चोटें लगी हैं. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
बेहद तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे एक 17 साल के लड़के ने सुबह करीब साढ़े छह बजे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो ड्राइवर शिव शंकर महतो की मौके पर ही मौत हो गई. कार का मालिक नाबालिग का चाचा है.
नाबालिग के हाथ में वाहन सौंपने के कारण कार मालिक पर भी केस दर्ज किया जा रहा है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि नाबालिग ने शराब पी रखी थी या नहीं. आरोपी यमुना विहार इलाके का रहने वाला है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)