नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. मंगोलपुरी एस ब्लॉक के पास बीती शाम यशपाल यादव नाम का शख्स नशे की हालत में एक साल की मासूम बच्ची को उठाकर अपने साथ ले जा रहा था, जिसे देखकर इलाके के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की.
पुलिस ने आरोपी के पास से बच्ची को बरामद कर लिया है. इस शख्स के पास से नशे की ढेरों गोलियां भी मिली हैं. लोगो का आरोप है कि ये शख्स बच्ची को गलत नीयत से अगवा कर लेकर जा रहा था.
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वीडियो देखें-